जयपुर। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पिछले दिनों भले ही बर्फबारी हो गई हो, लेकिन राजस्थान के ऊपर एक एंटी साइक्लोन बनने से सर्दी कमजोर है। राज्य में दिन का औसत तापमान 32 डिग्री सेल्सियस है, जबकि रात का टेम्प्रेचर भी सामान्य से 3 डिग्री तक ऊपर है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने राजस्थान में अगले तीन-चार दिन इसी तरह मौसम बने रहने और तापमान में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव नहीं होने की संभावना जताई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 32.8 डिग्री बाड़मेर में और 32 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में तापमान दर्ज हुआ। इन शहरों में अब भी दिन का तापमान औसत से 3 डिग्री ऊपर जा रहा है। जोधपुर में भी कल दिन का अधिकतम तापमान बढ़कर 31.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जालोर में 31.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 30.9, बीकानेर में 30.1, चित्तौड़गढ़ में 30.7 और भीलवाड़ा में 30.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। टोंक, पिलानी, कोटा, उदयपुर, चूरू, धौलपुर और बारां में कल अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुए।
पश्चिमी हवाएं प्रभावी
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान के ऊपर एंटी साइक्लोन बनने से हवा घड़ी की दिशा में घुम रही है। इससे यहां उत्तर से आने वाली हवाओं की अपेक्षा पश्चिमी हवाएं ज्यादा प्रभावी हो रही है। इसी कारण यहां दिन के साथ रात में भी तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज हो रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि एंटी साइक्लोन के बनने की ये स्थिति अगले कुछ दिन और रह सकती है।
शेखावाटी में फिर चढ़ा रात का पारा
राजस्थान के ठंडे इलाके शेखावाटी में फिर से रात का टेम्परेचर बढ़ गया है। यहां सीकर, चूरू में न्यूनतम तापमान कल 11 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। सीकर और चूरू दोनों जगह न्यूनतम तापमान कल 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर में 11.9, हनुमानगढ़ में 10 और सीकर के पास फतेहपुर में 11.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। सबसे कम तापमान हिल स्टेशन माउंट आबू में 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।