भीलवाड़ा। जिले की यातायात पुलिस द्वारा टू व्हीलर ड्राइवर को हेलमेट लगाने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों की पालना करने और हेलमेट लगाकर टू व्हीलर ड्राइव करने की अपील की जा रही है। इस दौरान पुलिसकर्मी आमजन को बता रहे हैं कि हेलमेट सिर का बोझ नहीं है, जिंदगी का सुरक्षा कवच है टू व्हीलर ड्राइव करते समय हेलमेट का उपयोग किया जाए
जागरूकता कार्यक्रम से कर रहे समझाइश
एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में ट्रेफिक पुलिस लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम के तहत आमजन से लगातार समझाइश कर रही है। इसी के तहत शहर के प्रमुख चौराहों भीमगंज, बड़ला चौराहा, अजमेर चौराहा,चित्तौड़ रोड सहित अनेक स्थानों पर पिछले दो दिन से अभियान चलाया जा रहा है लोगों को समझाइश की जा रही है।
नियमों को फॉलो करने की अपील
एसपी ने आमजन से यातायात नियमों को फॉलो करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट टू व्हीलर ड्राइव करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹1000 का जुर्माना और 3 माह तक लाइसेंस कैंसिल करने का प्रावधान है। लोग आईएसआई मार्क का हेलमेट पहनकर ही टू व्हीलर ड्राइव करें। इस दौरान जो लोग हेलमेट लगाकर ड्राइव कर रहे हैं उनकी तारीफ भी की जा रही है।