सीकर। घटिया क्वालिटी के कपास के बीज भेजकर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वीडियो कॉल पर व्यापारी को अच्छी क्वालिटी के बीज दिखाए और बाद में घटिया क्वालिटी के बीज भेज दिए। मामला सीकर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को दी रिपोर्ट में शैलेंद्र हटवाल (26) निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी, पिपराली रोड (सीकर) ने बताया- इंद्रा कॉलोनी में उनकी दुर्गा ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। आरोपी शिवानी ट्रेडर्स, अकोला (महाराष्ट्र) के प्रोपराइटर अजय कुमार व उसके भाई कुमार अरोड़ा और ब्रोकर रहमत बान से 2800 प्रति क्विंटल की दर से अच्छी क्वालिटी के कपास के बीज 171. 10 क्विंटल खरीदे थे। जिसकी एवज में 5 लाख का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से शिवानी ट्रेडर्स के अकाउंट में किया गया था। पैसे भेजने के बाद शिवानी ट्रेडर्स ने उनके पास कपास के बीज भेज दिए। यहां आने पर जब कपास के बीज देखे गए तो वह घटिया क्वालिटी के बीज थे। जो बीज वीडियो कॉल में दिखाए गई थे वह बीज नहीं थे। जब शैलेंद्र ने आरोपियों से इस बारे में बात की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और ना ही कोई मेल का रिप्लाई दिया। इस तरह आरोपियों ने व्यापारी से 5 लाख रुपए ठग लिए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एसआई भंवरलाल कर रहे हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
रोडवेज और प्राइवेट बस की आपस में भिड़ंत : गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई, सीसारमा गांव रोड की है घटना
December 27, 2024
5:56 pm
महाराष्ट्र से घटिया कपास के बीज भेजे : सीकर के व्यापारी से ठगे 5 लाख, वीडियो कॉल पर हुई थी डील
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान