बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जवान ने ड्यूटी पर जाने से पहले शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे अपनी राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली की आवाज सुनकर वहां पर मौजूद अन्य जवान दौड़कर पहुंचे और देखा तो जवान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उन्होंने घटना की जानकारी बीएसएफ के अधिकारियों को दी। इसके बाद सूचना देने पर करीब 10 बजे बाखासर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के बाखासर जाटों का बेरा (JKB) चैक पोस्ट की है। मौके पर चौहटन डीएसपी जीवनलाल, बाखासर थानाधिकारी विशन सिंह मय पुलिस जाब्ता मौका मुआयना कर रहे है। वहीं, पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया है।
सुसाइड के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार नीमकाथाना निवासी शंकरलाल गुर्जर (52) बाड़मेर जिले में बीएसएफ की 83 बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल पद पर तैनात था। शुक्रवार को सुबह इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर की तारबंदी के पास ड्यूटी करने के लिए तैयार हो रहा था। सुबह करीब 7 बजे चैक पोस्ट पर तैयार होने के दौरान अपनी राइफल से गले से ऊपर ठोड़ी के नीचे गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मौके की कार्रवाई कर रही है। वहीं सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया है। इसके बाद बॉडी को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया जाएगा। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है और जांच जारी है। जवान के परिवार को सूचना दी गई है।