जयपुर। जिले में एक बॉयफ्रेंड के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर देहशोषण कर गाली-गलौच की। रामनगरिया थाने में पीड़िता ने आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI रामधन कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- मुरलीपुरा निवासी 26 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात जितेंद्र कुमार से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी जितेन्द्र ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि मिलने के बहाने जगतपुरा स्थित फ्लैट पर बुलाया। मिलने आने पर धोखे से उसे नशीला पदार्थ पिलाया।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया। होश में आने पर विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर देहशोषण किया। शादी करने का दबाव बनाने पर गाली-गलौच कर मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी जितेन्द्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।