डूंगरपुर। जिले लॉ कॉलेज में सेकेंड ईयर एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है। एडमिशन को लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रॉसेस शुरू कर दी है। एलएलबी के लिए 2 दिसंबर तक आवेदन जमा करवा सकेंगे। वहीं, फीस जमा करवाने के बाद 5 दिसंबर तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। कानून की पढ़ाई करने के लिए रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। बार काउंसिल की ओर से डूंगरपुर विधि महाविद्यालय में सेकेंड ईयर एडमिशन के लिए मंजूरी मिल गई है। एसबीपी कॉलेज डूंगरपुर के प्राचार्य ओर लॉ कॉलेज के प्रभारी डॉ. गणेश निनामा ने बताया कि लॉ कॉलेज में सेकंड सेशन के 60 सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टूडेंट कॉमन प्रवेश फॉर्म ओर दस्तावेजों के साथ 2 दिसम्बर तक आवेदन को कॉलेज में जमा करवा सकते है। अगले ही दिन 3 दिसंबर को अंतरिम प्रवेश सूची ओर प्रतिक्षा सूची को जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 4 दिसम्बर को फीस जमा करवा सकेंगे। 5 दिसम्बर को सुबह 11 बजे तक एडमिशन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। लॉ कॉलेज में एडमिशन से जिले के कई स्टूडेंट को फायदा मिलेगा।
8 पोस्ट स्वीकृत, सिर्फ 1 लेक्चरर के भरोसे लॉ की पढ़ाई
लॉ कॉलेज खुलने के साथ ही लेक्चरर की कमी सबसे कड़ी परेशानी है। डूंगरपुर लॉ कॉलेज में 8 पदों की स्वीकृति है। लेकिन डेपुटेशन पर एक लेक्चरर को लगाकर ही काम चलाया जा रहा है। जबकि 7 पर खाली पड़े है। खाली पदों की वजह से लॉ की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को भी परेशानी हो रही है। वहीं, कोर्स पूरा नहीं होने से उनके रिजल्ट पर भी असर पड़ सकता है।