Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:05 pm


लेटेस्ट न्यूज़

युवती की मौत पर परिजनों ने रेप-मर्डर का शक जताया : बोले- पुलिस सुसाइड बता रही, कमरे में युवक के जूते मिले, माथे पर भी चोट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले में रहकर CET की तैयारी कर रही युवती की मौत को लेकर परिजनों ने 28 घंटे बाद भी पोस्टमॉर्टम कराने के इनकार कर दिया। परिजन और समाज के लोग कलेक्ट्रेट के बाहर जुट गए हैं और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने की मांग कर रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि युवती का रेप करने के बाद हत्या की गई है। आरोप है कि उसके कमरे से शराब की बोतलें, सिगरेट के टुकड़े और किसी युवक के जूते मिले हैं। मामला उदयपुर के अंबामाता थाना इलाके का शनिवार का है। अंबामाता थाना SHO हनवंत सिंह ने बताया- नाथीघाट के पास किराए का कमरा लेकर रहने वाली शैलजा कुमारी (बदला हुआ नाम) (20) का 29 नवंबर शुक्रवार सुबह 11 बजे शव कमरे में मिला था। इसके बाद परिजनों को सूचित किया और शव को MB अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।

परिजनों का आरोप सिर पर चोट के निशान

पिता ने बताया- शुक्रवार सुबह मुझे अंबामाता थाना से फोन आया था। हमें पहले थाने बुलाया गया और इसके बाद हमें सीधे मॉर्च्युरी आने को कहा था। पहुंचे तो बताया कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है। मैंने उसके शव को देखा तो शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे लेकिन, माथे पर मुझे घाव नजर आया। ध्यान से देखने पर नजर आया जैसे उसका गला दबाकर मारा हो। हमारी यही मांग है कि मेडिकल बोर्ड से उसका पोस्टमॉर्टम करवाया जाए और हमें न्याय मिले। पुलिस ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था और किसी ने खिड़की से हाथ डाल कर कुंडी खोली है। पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस कभी फंदे से उतारने की बात कहती है तो कभी कहती है कि फर्श पर उसका शव मिला। उन्होंने बताया कि बेटी यहां रहकर CET की तैयारी कर रही थी और एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी भी करती थी। उसने 12वीं साइंस बायो से की थी। मेरे 4 बेटे और 4 बेटियां हैं। जिसमें शैलजा दूसरे नंबर की थी।

BAP नेता बोले- यह रेप और मर्डर

झाड़ोल के BAP नेता दिनेश पान्डोर ने कहा- युवती के साथ रेप करके मर्डर किया गया है। पुलिस ने पहले परिजनों को थाने बुलाया था इसके बाद उन्हें अस्पताल में बुलाया। ऐसा क्यों किया। पान्डोर ने बताया- हमने कमरे में भी देखा तो मालूम चला कि वहां शराब की बोतलें थी और सिगरेट के टुकड़े पड़े हुए थे। वहां किसी युवक के जूते भी मिले हैं। युवती के साथ कोई अनहोनी हुई है वह आत्महत्या नहीं कर सकती है। उदयपुर शहर में आसपास के इलाकों से आदिवासी समाज के कई बच्चे-बच्चियां पढ़ने आते हैं। पुलिस की ओर से ऐसी वारदातों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना दिया है और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने की मांग की है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर