बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं सुशील मान आरपीएस, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में ओमप्रकाश निपु. थानाधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित मुलजिम रावतपुरी जो थाना बालोतरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना विवरणः- दिनांक 14.12.2023 को पुलिस थाना बालोतरा की पुलिस टीम द्वारा जरिये खास मुखबीर मिली इत्तलानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुलजिम जेठपुरी पुत्र पदमपुरी जाति गोस्वामी निवासी नरेन्द्र कॉलोनी, बालोतरा के कब्जा से कुल 19.92 ग्राम एमडीएमए अवैध मादक पदार्थ जब्त कर परिवहन में प्रयुक्त बुलट मोटरसाईकिल को जब्त कर पुलिस थाना बालोतरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण उपरोक्त में वांछित मुलजिम रावतपुरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी जाकर प्रकरण में पूर्व में वांछित मुलजिम जेठपुरी गोस्वामी, ओमपुरी गोस्वामी, मनोहरसिंह राजपूत व भजनलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुलजिम रावतपुरी पुत्र चतुरपुरी जाति गोस्वामी उम्र 27 वर्ष निवासी समदड़ी रोड़, नाथजी का धुणा, बालोतरा पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रूपोस रहा। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29. 11.2024 को मुलजिम रावतपुरी को दस्तयाब कर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। आरोपी रावतपुरी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में अन्वेषण जारी है।