Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:10 pm


लेटेस्ट न्यूज़

गायत्री देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए 250 स्वेटर और जैकेट

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाडा खबर /ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने बताया कि सेवा प्रमो धर्म की कड़ी में गायत्री देवी ट्रस्ट जोधपुर के तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, शोभवतो की ढाणी स्कूल में 250 बालक बालिकाओं के स्वेटर वितरीत किए गए साथ ही बच्चों को पेन बिस्किट और नमकीन वितरित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुदर्शन सेवा संस्थान के प्रबंधक रतनलाल गुप्ता, लायंस क्लब वेस्ट के सचिव पारस  भंडारी, समाज सेवी संजीव राय , भाजपा के वरिष्ठ नेता कालूराम  भील, थे

कार्यक्रम में समाज सेवा में सक्रिय योगदान के लिए 30 समाजसेवी महानुभावों को सेवा प्रमो धर्म सम्मान से सम्मानित किया गया
जिसमें मुख्य दलपत सिंह, अशोक कुमार इडाना, महेंद्र भाटी, यशोदा सुथार, उषा सोनी, मंजू जैन, राजेंद्र जैन, गीता जोशी, पुष्प लता बिश्नोई, अंशु जैन, दिनेश बूब, रेखा शर्वा हीरालाल कोठारी, ललिता वर्मा, डॉक्टर राजेंद्र सिंघवी, देवीलाल सुथार, राधिका ,सत्य प्रकाश माहेश्वरी, रेखा सोनी, बाबूलाल गोयल, राजेंद्र शर्मा, निर्मला अरोड़ा, संगीता छगानी, अनीता चोपड़ा, अलका शर्मा, चांदकवर व्यास, सुधा सिंह, पिंकी, सरोज गुणपाल को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कई समाजसेवी और माननीय उपस्थित थे

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रतन लाल गुप्ता ने सभी को प्लास्टिक मुक्त जोधपुर बनाने का संकल्प दिलवाया कार्यक्रम का मंच संचालन मोहनलाल करवा ने कीया कार्यक्रम का समापन भाषण गायत्री देवी ट्रस्ट के संस्थापक चंद्रशेखर अरोड़ा ने दिया और कार्यक्रम में प्राचार्य धनराज  बैरड़ ने कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया

 

Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर