Explore

Search

August 4, 2025 8:07 am


उद्योग मंत्री राठौड़ बोले- एक जिला-एक उत्पाद को देंगे बढ़ावा : राइजिंग दौसा इनवेस्टर्स मीट में 2094 करोड़ रुपए के 95 एमओयू साइन किए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए ‘राइजिंग दौसा इनवेस्टर्स मीट’ का आयोजन सोमवार को जयपुर रोड स्थित होटल लक्ष्मी पैलेस में हुआ। इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व जिला प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए करीब 2094.72 करोड़ रुपए के 95 एमओयू साइन किए गए, जिनसे लगभग 5818 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने निवेशकों को एमओयू सौंपे।

उद्योग मंत्री बोले- एक जिला-एक उत्पाद को देंगे बढ़ावा

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने इनवेस्टर्स मीट को संबोधित किया। उन्होंने कहा- दौसा की भौगोलिक स्थितियों के अनुसार यहां उद्योगों की अपार सम्भावनाएं हैं। देश ही नहीं विदेशों से निवेशक आ रहे हैं। देश की बड़ी कंपनियां राज्य में उद्योग स्थापित करेंगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 21 नई पॉलिसी बना रहे हैं। जिससे निवेशकों को सहूलियत मिले। उन्होंने कहा- निवेशकों को भूमि आवंटन के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसके लिए भी पॉलिसी बनाई गई हैं। जब निवेश बढ़ेंगे तो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की अहमियत पता चलेगी। एक जिला-एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा, यदि इनके लिए बड़े पार्क नहीं बन पाए तो लघु उद्योगों के रूप में विकसित किया जाएगा।

विधायक ने कई क्षेत्रों में विकास की जरूरत बताई

बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने कहा- दौसा व बांदीकुई को रेल नगरी के साथ खेल नगरी के नाम से जाना जाता है। लेकिन इनका अपेक्षित विकास नहीं हुआ। रेल नगरी बांदीकुई में 500 बीघा जमीन उपलब्ध है। ऐसे में उद्योग स्थापित करने को लेकर प्रयास करने होंगे। आभानेरी, झाझीरामपुरा, सांवलियाजी समेत अन्य मंदिरों का विकास कराया जाए, जिससे पर्यटन बढ़े। उन्होंने कहा- आभानेरी वर्ल्ड क्लास हैरिटेज स्थल है, ऐसे में यदि प्रयास हों तो आभानेरी में होटल उद्योग बड़े पैमाने पर स्थापित हो सकता है। सिकंदरा का स्टोन मार्केट, लकड़ी मंडी, बसवा के मिट्टी बर्तन समेत अन्य लघु उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। बाजरा की ग्रेडिंग के लिए यूनिट लगे और ब्रांडिंग होनी चाहिए। समिट में लालसोट विधायक रामविलास मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता जगमोहन मीणा भी मौजूद रहे।

इन क्षेत्रों में साइन हुए एमओयू

  • ऊर्जा क्षेत्र के 72 करोड़ रुपए के 8 एमओयू
  • शिक्षा क्षेत्र के 18 करोड़ रुपए के 11 एमओयू
  • मिनरल ग्राइंडिंग क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए के 22 एमओयू
  • होटल एवं पर्यटन क्षेत्र के 20 करोड़ रुपए के 8 एमओयू
  • एग्रो प्रोसेसिंग क्षेत्र के 10 करोड़ रुपए के 10 एमओयू
  • खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के 35 करोड़ रुपए के 6 एमओयू
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में हॉस्पिटल के 50 करोड़ रुपए के 3 एमओयू
  • अन्य क्षेत्रों में 02 करोड़ रुपए के 27 एमओयू किए गए।

एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी

इस अवसर पर जिले के ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के तहत सिकंदरा स्टोन आर्टिकल, लवाण की दरी, ऑर्गेनिक फार्मिंग, खादी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। मंत्री ने एमएसएमई उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबंधक मेघराज मीणा ने बताया- इनवेस्टर्स मीट में मुख्यत: ऊर्जा, शिक्षा, मिनरल ग्राइंडिंग, होटल एवं पर्यटन, एग्रो प्रोसेसिंग, हॉस्पिटल आदि क्षेत्रों के एमओयू किए गए। जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए काम किया जाएगा। मीट में एसपी रंजीता शर्मा, जिला परिषद सीईओ नरेन्द्र मीणा, नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति कल्पना जैमन, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष लोकेश शर्मा, भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह लोटवाड़ा, रोहित डंगायच, मनोहर लाल गुप्ता, भगवान वर्मा समेत जिले के प्रमुख औद्योगिक संघों एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि और निवेशक शामिल हुए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर