जोधपुर। जिले के पालड़ी रोड स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर में सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड किया। वह सेंटर के परिसर में एक पेड़ पर लटकता मिला। हवलदार ने देखकर कंट्रोल रुम में सूचना दी। सब इंस्पेक्टर एमपी का रहने वाला था और जोधपुर ट्रेनिंग सेंटर पर पोस्टेड था। पिछले कुछ दिन से ट्रेनिंग सेंटर स्थित हॉस्पिटल में भर्ती था। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा। सूरसागर थाना अधिकारी मांगीलाल विश्नोई ने बताया- मध्य प्रदेश निवासी शिशु पाल सिंह पुत्र अमर सिंह के सुसाइड की सुचना मिली थी। हवलदार अरुण कुमार दूबे ने पेड़ पर शव लटका देखकर ट्रेनिंग सेंटर के कंट्रोल रूम में सूचना दी थी। कंट्रोल रूम से सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया था। इसके बाद पुलिस पहुंची। शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रखवाया गया है। फिलहाल सुसाइड का कारण सामने नहीं आया है।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
CRPF ट्रेनिंग सेंटर में सब इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड : हवलदार ने पेड़ पर लटका देखा शव, हॉस्पिटल में थे भर्ती


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान