Explore

Search

December 19, 2024 5:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में 31 दिसंबर तक होंगे आवेदन : पहले 30 नवंबर तक थी इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की तिथि

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का लाभ लेने के लिए अब सरकार ने इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। इसके आदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल ने जारी किए है। इसके अनुसार अब पात्र स्टूडेंट 31 दिसंबर तक पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर स्केंगे। अल्पसंख्यक जिला अधिकारी नितेश जैन ने बताया कि इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदाय के उन छात्र – छात्राओं को मिलेगा, जो राजकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों के कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत है और कमरा किराये पर लेकर अध्ययन करते है। ऐसे छात्र – छात्राओं के लिए सरकार भोजन, बिजली-पानी एवं आवास सुविधा पर खर्च होने वाली राशि को अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत पात्र स्टूडेंट को दी जाएगी। पहले इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, लेकिन संभवत आवेदन कम आने से इस योजना का लाभ् लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर कर दी है। अब जो छात्र छात्राएं पहले आवेदन करने से रह गए है, उनके लिए आवेदन करने का सुनहरा अवसर है। इससे संबंधित और अधिक जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। हर स्टूडेंट को सालाना 20 हजार रुपये जाएंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर