हनुमानगढ़। जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। हादसा बाइक के आगे अचानक कुत्ता आने से हुआ। मृतक बरवाली गांव का निवासी था, जो भादरा की ओर जा रहा था। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। गोगामेड़ी थाना प्रभारी एसआई संतोष ढाका ने बताया कि सुबह 11 बजे सड़क हादसे की सूचना मिली थी। हादसा थाना क्षेत्र के गांव 15 डीपीएन के पास हुआ था। बरवाली गांव के रहने वाले दो लोग बाइक पर सवार होकर रामगढ़ से भादरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक अनियंत्रित होने से दोनों सड़क पर गिर गए। घायल हनुमान (45) पुत्र रामकुमार जाट निवासी बरवाली की मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरे व्यक्ति को मामूली चोट आई है। हादसा बाइक के आगे कुत्ता आने से हुआ। घायल का रामगढ़ के अस्पताल में प्राथमिक इलाज किया गया। पुलिस ने मृतक हनुमान का शव रामगढ़ के अस्पताल की मॉर्चूरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार दोनों लोग रामगढ़ से भादरा की ओर जा रहे थे। सूचना पर पहुंचे मृतक के चचेरे भाई पवन कुमार पुत्र बनवारी लाल जाट ने गोगामेड़ी थाने में रिपोर्ट दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

बाइक के आगे आया कुत्ता, एक की मौत : दूसरे को आई मामूली चोट, भादरा की ओर जा रहे थे दोनों


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान