अलवर। जिले के रैणी थाना क्षेत्र में रूंध का बास निवासी 24 साल के युवक को स्कूल बस ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। रूंध का बास निवासी मनीराम मीणा दूध बेचने गांव रामपुरा आते समय स्कूल बस ने टक्कर दी है। जिसके बाद घायल को रैणी के अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उससे पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि गांव बावड़ीखेडा के समीप स्थित रेलवे अंडरपास के अंदर से स्कूल बस ने आते समय टक्कर दी है। मनीराम मीणा अपनी बाइक पर रामपुरा गांव में दूध बेचने जा रहा था। पुलिस ने बताया कि स्कूल बस को जब्त कर लिया। वहीं ड्रावइर को भी अरेस्ट किया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।