राजसमंद। जिले में बजरी माफिया द्वारा होटल में मारपीट के मामले में रेलमगरा पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया। आरोपी ने चौकड़ी गांव की होटल में मारपीट की थी। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुण्डावत के अनुसार गत 5 अक्टूबर को रेलमगरा पुलिस थाने पर डालचंद पुत्र बद्रीलाल सालवी ने गांव के पवन सिंह पुत्र गोपाल सिंह रावणा राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट पेश कि, जिसमें बताया कि उनके द्वारा खाने के रूपए मांगने पर गोपाल सिंह द्वारा मारपीट करते हुए जातिगत अपमानित किया गया। घटना के बाद नामजद आरोपी मौके से फरार हो गया।
रेलमगरा पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पवन सिंह (25) पुत्र गोपाल सिंह निवासी चौकडी थाना रेलमगरा को मीरा रोड मुंबई से गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी गिरोह बनाकर अवैध बजरी परिवहन का काम करता है। साथ ही गाव वालों धमका कर खौफ पैदा कर रखा था।