जयपुर। जिले के मुरलीपुरा थाना पुलिस ने इलाके से चोरी हुआ एक ट्रक को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर स्थित कस्बा खनौरी से बरामद कर लिया हैं। पुलिस ने ट्रक को एक कबाड़ गोदाम से कटने से पहले ही बचा लिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को खरीद करने वाले मुजफ्फर नगर यूपी. के दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी ट्रक को खनौरी बॉर्डर पंजाब में कबाड़ में कटवाने की तैयारी में थे। ट्रक चोरी करने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही हैं।
डीसीपी वैस्ट अमित कुमार ने बताया कि मुरलीपुरा इलाके से कुछ बदमाशों ने एक ट्रक जिसका नम्बर RJ-28-GA-4299 को चोरी कर लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि ट्रक चोरी में बड़ी गैंग शामिल हैं, जो AURA कार से इलाके में रैकी करने वाले बाद ट्रक चोरी कर के ले गए हैं। शाहजहांपुर टोल प्लाजा तक दोनों गाड़ियां आगे-पीछे जाती हुई दिखाई दी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर AURA कार के नंबर मिलने पर कार मालिक की तलाश की गई। जिस पर पता चला कि इन बदमाशों ने किसी अन्य कार के नम्बर इस में लगाए हुए हैं। पुलिस टीम ने फिर मेवात क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज व ट्रक और कार की जांच करना शुरू किया। जिस पर पुलिस को जानकारी मिली की पंजाब के संगरूर जिले में खनौरी कस्बे में चोरी के वाहन खरीद कर कबाड़ं में काटे जा रहे है। इस पर टीम मेवात क्षेत्र से रवाना होकर खनौरी जिला संगरूर पहुंची व कबाड़ मार्केट में एक-एक वर्कशॉप व बाड़े गोपनीय रूप से चैक किये गये तो चोरी हुआ ट्रक एक बाड़े में खड़ा मिला। जिस के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ था, जहां संबंधित थाने पर सूचना दी गई व जाप्ता बुलाया गया जहां से ट्रक बरामद कर चोरी का ट्रक खरीदने वाले दो बदमाश मोहम्मद साजिद अली (40) पुत्र अता मोहम्मद निवासी गांव शेरपुर प्राथमिक पाठशाला न. 1 के पास पुलिस थाना कोतवाली जिला मुजफ्जरनगर उत्तरप्रदेश और अहमद रियाज पुत्र शब्बीर हसन निवासी बिजली घर के पास नया शहाबुदीनपुर 2 न्याजपुरा माजरा पुलिस थाना कोतवाली जिला मुजफजरनगर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।