बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक माह से चोरी के प्रकरण में वांछित मुलजिम परबतराम जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- प्रार्थी सवाईसिंह पुत्र रेंवत दान जाति चारण उम्र 50 साल निवासी नेरवा चारणान पुलिस थाना मथानिया ने पुलिस थाना पचपदरा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं जीएसपी पावर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में ESTATE ऑफिसर के पद पर कार्यरत हूं। मेरी कंपनी रिलायंस जिओ के टावर की मरम्मत व देखभाल का काम करती है। मेरी कंपनी का टॉवर पचपदरा पुलिस थाना के हल्के में दंड गांव की सरहद में लगा हुआ है जिसकी साइट आईडी PHPD ENB 9067 पर दिनांक 17.10.2024 को 12.29 बजे टॉवर पर लगे ओडीसी घर के ताले तोड़कर उसमें लगी 5 कॉसलाइट ओडीसी बैटरियां 100 एएच की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 374 दिनांक 18.10.2024 धारा 303(2) बीएनएस 2023 के तहत पंजीबद्ध कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर प्रकरण में वांछित मुलजिम चेनाराम को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। मुलजिम परबतराम पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रूपोस रहा। मुलजिम परबतराम को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.12.2024 को दस्तयाब किया जाकर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद पूछताछ अन्वेषण के मुलजिम को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।