सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर)। श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ कस्बे में सिटी पुलिस थाना की हवालात में बंद एक युवक ने गुरुवार अलसुबह 4 बजे सुसाइड कर लिया। युवक ने ओढ़ने के लिए दी गई रजाई के कवर से फंदा लगा लिया। पुलिस कर्मियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक को हत्या के एक पुराने मामले में बुधवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार युवक नरेश कुमार (23) पुत्र पालाराम, राजियासर थाना क्षेत्र के डीडवाना गांव का निवासी था और अशोक गोदारा हत्याकांड में आरोपी था। पुलिस ने उसे बुधवार दोपहर बाद गिरफ्तार किया और हवालात में रखा। गुरुवार सुबह युवक ने ओढ़ने के लिए दी गई रजाई के कवर से फंदा बना लिया। पुलिस कर्मियों ने उसे फंदे से उतारने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद थाना स्टाफ में हड़कंप मच गया और शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में पहुंचाया। मामले की सूचना पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी गई।
गुरुवार को कोर्ट में पेश करने वाली थी पुलिस
पुलिस ने बताया कि अगस्त महीने में भोजेवाला गांव (सूरतगढ़) के पास कुछ युवकों ने पुरानी रंजिश के चलते अशोक गोदारा का किडनैप किया और उसकी बुरी तरह से पिटाई की थी। जिसकी श्रीगंगानगर के जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हत्याकांड के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस थाना और सरकारी अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया था।
इसके बाद पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया था, जबकि हत्याकांड में शामिल डीडवाना गांव के निवासी आरोपी युवक नरेश कुमार (23) पुत्र पालाराम फरार था। पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी, जिसे बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया। नरेश को पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने वाली थी
हवालात के सरिये से लटक कर दी जान
सूत्रों के अनुसार हवालात में आरोपी नरेश के साथ 2 अन्य युवक भी मौजूद थे। नरेश ने अलसुबह करीब 4 बजे ओढ़ने के लिए दी गई रजाई के कवर से फंदा बनाकर हवालात के सरिये से लटककर सुसाइड कर ली। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और मृतक के परिवारजनों को घटना की जानकारी दी। परिवार के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।