Explore

Search

July 6, 2025 1:15 am


भीलवाड़ा के बाजार बंद-आक्रोश रैली निकाली : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में फूटा आक्रोश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरूवार को भीलवाड़ा के बाजार 11 बजे तक बंद रहे। यहां सर्व हिन्दू समाज ने आक्रोश रैली निकाली और जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई और आक्रोश व्यक्त किया।

सर्व हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार आक्रमण व निर्दोष हिंदुओं की गिरफ्तारी, हिंदू समाज को टारगेट कर हिंसात्मक हमले कर धार्मिक स्थल तोड़ने व बहन बेटियों के साथ रेप की घटनाओं के विरोध में भीलवाड़ा महानगर के सर्व हिंदू समाज ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली। जिसमे बड़ी संख्या में लोग टू व्हीलर पर सवार होकर रैली में शामिल हुए।

सांगानेरी गेट पर जुटे लोग

शहर में सांगानेरी गेट पर सुबह 8:30 बजने के साथ ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। महंत बनवारी शरण काठिया बाबा, विधायक अशोक कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, विभाग संघ चालक चांद सोमानी ,शकंर माली प्रांत कार्यवाहक सहित हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की अगुवाई में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर आक्रोश रैली शुरू हुई। जो शहीद चौक, बड़ा मंदिर सर्राफा बाजार, भीमगंज थाना, सूचना केंद्र बजरंगी चौराहा, गोलप्याऊ चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, मशीनरी मार्केट होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। रैली में विभिन्न स्थानों से लोग जुड़ते रहे।

बाजार पूरी तरह बंद रहे, व्यापारियों ने दिया समर्थन

इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर शहर के बाजार पूरी तरह बंद रहे। शहरवासियों और व्यापारियों ने आक्रोश रैली को पूर्ण समर्थन दिया। जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच आक्रोश रैली सभा में बदल गई। रैली में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, दुर्गा शक्ति अखाड़ा सहित अन्य कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और आमजन शामिल हुए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर