[भीलवाड़ा] अक्षय सेवा संस्था द्वारा चलाये जा रहे जन्म जात विक्रती (क्लब -फुट)वाले बच्चो को चिकित्सा अधीक्षक डॉ ॰अरुण गोड के आतिथ्य में बसंती लाल पटवारी एवँ सवेरा ट्रस्ट के सहयोग से महात्मा गांधी चिकित्सालय के अस्थि एवँ जोड़ रोग बहिरंग विभाग (प्लास्टर -रूम कमरा नम्बर -3) में आज चार बच्चो (बेबी पूजा,बेबी लाली, बेबी आसमा, बेबी भावना)को क्लब फुट शू लगाये गये ! संस्था अध्यक्ष पवन नागौरी ने बताया कि संस्था द्वारा चलाये जा रहे इस पुनीत कार्य से प्रभावित हो कर जूनावास निवासी बसंती लाल पटवारी एवँ सवेरा ट्रस्ट द्वारा इस कार्य हेतु आर्थिक सहयोग करने कि पहल कि
, संस्था परिवार के सभी सदस्यों ने दोनों भामाशाओ का आभार जताया एवँ धन्यवाद ज्ञापित किया ,साथ ही भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग कि अपेक्षा कि !
संस्था के मुख्य संरक्षक चंद्र देव आर्य एवँ महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्षा लीला शर्मा ने बताया कि संस्था के पास क्लब फुट बीमारी से पीड़ित कुल 125 बच्चे पंजीकृत हैं और अब तक 15 बच्चो को क्लब फुट शू लगाये जा चुके हैं !
संस्था के उपाध्यक्ष नंद गोपाल शर्मा ,सचिव सुनील व्यास, कोषाध्यक्ष दिनेश तिवाड़ी,अनीता चौधरी ने बताया कि आगामी पाँच जनवरी को संस्था द्वारा तीसरा विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया जायेगा !
इस अवसर परअस्थि विभाग के एच ॰ओ ॰डी ॰ डॉ ॰दिनेश बेरवा, डॉ कमलेश सुखवाल,मनीष भट्ट, मनीषा बाकलीवाल ,राधेश्याम पत्रीया,सवेरा ट्रस्ट के नवनीत बजाज,अभिनव बम्ब,निखिल परवाल । पटवारी परिवार के सूर्य प्रकाश पटवारी,अक्षय टोंगिया एवँ कई चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके