सीकर। शादियों के सीजन के चलते सीकर शहर में शुक्रवार शाम 6 बजे से जाम लग गया। जाम में शादियों की गाड़ियां भी फंस गई। बाराती जाम खुलने का इंतजार करते रहे। शाम को घर जाने वाले स्टूडेंट्स व कर्मचारी भी परेशान दिखे। जाम से बचने के लिए लोगों को गलियों का सहारा लिया।
सीकर में जयपुर-बीकानेर हाईवे, नेशनल हाईवे, धोद चौराहा, रामपुरा-कंवरपुरा, पालवास और नानी चौराहे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम को कंट्रोल करने के लिए सदर थाना पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
बता दें कि वर्तमान में शादियों के सीजन में हाईवे पर कई बार ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है। वहीं दासा की ढाणी फाटक के पास ओवर ब्रिज का काम होने के चलते लगातार पूरे दिन जाम की स्थिति रहती है।