जैतारण (ब्यावर) राधेश्याम दाधीचराजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वाधान में राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल गंगापुर सिटी (सवाई माधोपुर) में आयोजित हुआ ।
जिसमें राज्य के 33 जिलों की समस्त अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय – महात्मा गांधी, केजीबी और मॉडल स्कूल टीमो के प्रतियोगियों ने भाग लिया ।
राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की साक्षी गॉड ने बेस्ट ऑफ बेस्ट प्रतियोगिता में राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया और स्थानीय विद्यालय की जीनल पुरोहित और साक्षी गॉड में टीम इवेंट में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार के द्वारा इन विद्यार्थियों का मॉडल स्कूल में शानदार भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे विजेता प्रतियोगियों को माला पहनाकर और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया।
प्रधानाचार्य महेंद्र इनानिया ने विजेता प्रतियोगियों और दल प्रभारी टीना आर्य और योग प्रशिक्षक चेनाराम पालावत को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य और समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे और सभी ने इन प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan