Explore

Search

July 7, 2025 5:24 am


जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता : शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद स्वर्णिम इतिहास बने हैं आप- भरत व्यास

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मोहनलाल सुखाडिया खेल मैदान में कार्यक्रम का आज समापन हुआ। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भरत व्यास ने कहा कि विश्व में अनगिनत उदाहरण शारीरिक अक्षमताओं के बावजूद स्वर्णिम इतिहास बने हैं आप अपनी विशिष्टता को पहचान निश्चय सफलता मिलेगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष महेश चन्द्र आमेटा जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अवसाद नहीं हौसला रखें तिमिर टिक नहीं सकता उजाला कौन रोकेगा। इसी क्रम में रामप्रसाद रैदास मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने पैरा ओलिंपिक में भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को प्रेरणा मान मेहनत को सफलता का सुत्र बताया। इससे पूर्व उदय सिंह जाटव कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का स्वागत अभिनंदन कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

मुख्य निर्णायक महेश सिंह जाडावत ने प्रतियोगिता परिचय प्रस्तुत कर खेल नियमों की जानकारी दी। प्रतियोगिता में कबड्डी ,रूमाल झपट्टा,गुब्बारा रेस ,जलेबी रेस, 50 मीटर ,100 मीटर दौड़ के साथ विभिन्न खेलकूद संपन्न हुए। खेल प्रतियोगिता में हरीश बारोलिया,चन्द्र प्रकाश गहलोत,आजाद गौड़,सुरेश जाटव व महेन्द्र सनाढ्य ने निर्णायक भूमिका निभाई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर