भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा द्वारा गोविंद धाम दरबार सिंधुनगर में आयोजित सामुहिक जनेऊ संस्कारित बच्चों की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि शोभायात्रा के साथ पधारे संत महात्माओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ओम प्रकाश गुलाबानी ने बताया कि, शोभायात्रा यात्रा पर पुष्पवर्षा के साथ-साथ सभी सम्मिलित लोगों को प्रसाद के रूप मे फलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर वीरुमल पुरसानी, लालचंद नथरानी, डालूमल सोनी, परमानंद गुरनानी, हीरालाल गुरनानी, परमानंद तनवानी, किशोर कृपलानी, बलराम किशनानी, लक्ष्मण लालवानी, राजकुमार खुशलानी, दौलतराम सामतानी, एडवोकेट दीपक ख़ूबवानी, लालचंद सोनी आदि उपस्थित थे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan