Explore

Search

December 19, 2024 1:15 am


लेटेस्ट न्यूज़

जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत : चायपत्ती समझ दीमक नष्ट करने की दवा डाली; 3 सदस्यों का इलाज जारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। जिले में आंबापुरा के नलदा गांव में जहरीली चाय पीने से मां-बेटे और दादी की मौत हो गई। रविवार को किसान परिवार ने चाय बनाई थी। चाय-पत्ती समझकर दूध में खरपतवार और दीमक नष्ट करने की दवा डाल दी थी।यह चाय परिवार के 6 सदस्यों ने पी।

आंबापुरा थाना इंचार्ज रामरूप ने बताया- दो सदस्यों की मौत कल हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक किशोर ने आज उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। नलदा गांव में रहने वाले किसान लालू (60) की बहू दरिया (45) ने रविवार दोपहर को चाय बनाई थी।

उसने चायपत्ती समझ कर वहां रखा कीटनाशक दूध में डालकर उबाल दिया और चाय छानकर ले आई। इसके बाद खुद दरिया, पति शंभू (45), ससुर लालू, बहू चंदा (22), पोते अक्षय (10) और पड़ोसी मनीष (35) पुत्र मोगजी ने जहरीली चाय पी।

चाय पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगे। सदस्य उल्टियां करने लगे। पड़ोसियों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दरिया को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद बाकी 5 को उदयपुर रेफर कर दिया गया।

एंबुलेंस से बांसवाड़ा से उदयपुर ले जाते समय सलूंबर में चंदा ने भी दम तोड़ दिया। उदयपुर के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को अक्षय (14) की भी मौत हो गई। शंभू, लालू और मनीष का इलाज उदयपुर के जिला हॉस्पिटल में चल रहा है।

पड़ोसियों ने बताया कि रविवार को लालू के परिवार के सभी सदस्य नजदीकी गांव में शादी समारोह में शामिल होने वाले थे। इससे पहले दोपहर में दरिया ने चाय बनाई थी। चाय बनाने के बाद घटना हुई। रसोई में दीमक और खरपतवार नष्ट करने की एक दवा पोटली में मिली। जिसे दरिया ने चायपत्ती समझ दूध में डाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले में सोमवार को बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने कहा- चायपत्ती की गफलत में परिवार ने कीटनाशक डालकर चाय पी ली। इसमें तीन की मौत हो गई और बाकी तीन का इलाज उदयपुर में चल रहा है। तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मैंने कलेक्टर से बात की है। आंबापुरा के तहसीलदार आज गांव गए हैं। परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर