Explore

Search

March 14, 2025 1:16 pm


लेटेस्ट न्यूज़

अजमेर में किराना व्यापारी के बेटे ने सुसाइड किया : पिता ने फंदे पर लटका देखा; परिजन बोले- फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। किराना व्यापारी के 18 साल के बेटे ने घर के कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सालभर पहले ही उसने 9वीं क्लास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। पिता के अनुसार, वह फोन चलाने में ज्यादातर समय व्यतीत करता था। पुलिस ने कमरे से उसका मोबाइल जब्त किया है। इसी के अनुसार आगे जांच बढ़ाई जाएगी। मामला अजमेर के आदर्श नगर थाना इलाके का बड़लिया थाना इलाके का सोमवार देर शाम का है।

खाना खाने बुलाने गई थी मां

आदर्श नगर थाने के ASI भूरी सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 9 बजे के करीब थाने पर सूचना मिली कि गोविंद सिंह (18) पुत्र जय सिंह बड़लिया गांव का रहने वाला है। जिसने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। थाने से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बॉडी को JLN अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। परिजनों की ओर से आज रिपोर्ट दी गई है। पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में मानसिक रूप से डिस्टर्ब होना बताया जा रहा है। हालांकि, अनुसंधान जारी है।

ताऊ ने कहा- फोन का उपयोग ज्यादा करता था

गोविंद के ताऊ भागीरथ ने बताया- गोविंद की मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई। तब उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पिता जय सिंह ने दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। वह 9वीं क्लास तक पढ़ा है, इसके बाद गोविंद ने पढ़ाई छोड़ दी थी। साल भर से वह घर पर ही रह रहा था। सारा दिन घर में मोबाइल का उपयोग करता था। उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर