अलवर। जिले के राजगढ़ के निकट बीलेटा गांव में महबूब के घर पहुंची पुलिस ने उनके परिवार के महिला-पुरुषों पर लट्ठ बरसाए। इस मारपीट का वीडियो बनने का पता चला तो पुलिस ने बाइक पर अलवर आ रहे चाचा-भतीजी का पीछा किया। खेत में बाइक गिरा दी। उसके बाद चाचा खेतों से होता हुआ अलवर भाग गया। भतीजी को पकड़कर पुलिस ने वहां भी पीटा। मामला यह है कि बीलेटा गांव में महबूब व वाजिद के घर पानी पहुंचाने की लाइन है। जिसे किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वाजिद ने रिपोर्ट दी कि लाइन को महबूब के परिवार ने तोड़ा है।पुलिस वाजिद की शिकायत पर पाइप लाइन के मामले में गई थी। तब महबूब के परिवार के लोगों ने पुलिस का वीडियो बनाना चाहा तो पुलिसकर्मी खफा हो गए। कुछ ही देर में लाठी बरसा दी। महबूब के भाई को पुलिस ने पीटा। जिसका वीडियो सामने आया है।
पीड़ित महबूब ने अलवर आकर बताई पूरी कहानी
महबूत ने सोमवार रात को अलवर पहुंचकर पूरी कहानी बताई। उसके अनुसार एक दिन पहले 9 दिसंबर को पुलिस ने घर आकर भाई व भतीजी को बूरी तरह पीटा। पीटने का कारण यही था कि पुलिस वाजिद की रिपोर्ट पर पाइप लाइन का मौका देखने आई थी। हमने पुलिस का सहयोग भी किया। लेकिन हमारे परिवार के लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो पुलिस ने पहले छीना झपटी की। इसके बाद भाई पर लाठियां बरसा दी। लेकिन जैसे-तैसे करके एक छोटा सा वीडियो बन गया। उस दिन तो पुलिस चली गई। हमारे दो-तीन जनों को उठा ले गई। अगले दिन 10 दिसंबर की शाम काे मैं अलवर पुलिस एसपी को शिकायत करने बाइक से निकला। लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने मेरा पीछा कर लिया। बाइक पर मेरे साथ भतीजी भी थी। पुलिस के रोकने मैं खेतों से होता हुआ भाग गया। लेकिन भतीजी को पुलिस वहां भी पीटा। यह सब गांव के लोगों ने देखा भी है।
वाजिद पर लूट व मारपीट का आरोप
बीलेटा निवासी वाजिद 15 दिन पहले ही गांव के पास प्याज बेच कर आ रहे सद्दाम से लूट व मारपीट का आरोपी है। जिसने सददाम को गांव के पास रोककर पीटा और उसकी प्याज की रकम छीन ली थी। यह मुकदमा भी दर्ज है। उस मारपीट व लूट की घटना के समय वह भी उसी रास्ते से निकला था। लेकिन मौके पर रुका नहीं। बाद में वाजिद को लगा कि महबूब लूट के मामले में उसके खिलाफ गवाही दे सकता है। जिसके कारण वाजिद ने दबाव बनाने के लिए खुद ने ही घर के खेत से निकल रहे पाइप को काटा और मुकदमा दर्ज करा दिया। अब पुलिस लूट के आरोपी की मदद करने में लगी है। उसकी रिपोर्ट पर नाजाजय परिवार को पीटा है। इस मामले में अलवर एसपी को भी अवगत कराया गया था। लेकिन पुलिस ने हमारी रिपोर्ट तक नहीं ली थी। उसके बाद मारपीट की घटना हो गई।
इस मामले में थाना प्रभारी रामजीलाल का कहना है कि खेत में पाइपलाइन कोटने का परिवाद आया था। उस मामले में दोनों पक्षों को बुलाया गया था। तब इस परिवार के लोग हाइपर हो गए थे। उसके बादपुलिस ने उनको डांट कर समझाया था। मारपीट नहीं की।