जैसलमेर। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही में लाल ड्रेस में कमरिया, हाय गर्मी गानों पर डांस कर लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। दिलबर गाने पर तो हर कोई उनके साथ डांस करने लगा। नोरा के स्टेज पर आते ही लोगों में जोश भर गया। इस कड़ाके की ठंड पर नोरा के परफोर्म ने स्टेज पर आग लगा दी। नोरा फतेही के साथ बॉलीवुड के मिमिक आर्टिस्ट और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी डॉक्टर मशहूर गुलाटी बनकर सबको एंटरटेन किया। इसके साथ ही विशाल शेखर की जोड़ी ने भी ‘उह लाला-उह लाला..’ गाने पर सबको नचाया।
जैसलमेर की होटल सूर्यगढ़ में इन दिनों बॉलीवुड सितारों की चमक है। दरअसल एक रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे की शादी इन दिनों जैसलमेर में हो रही है। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में करीब 800 मेहमान शिरकत कर रहे हैं। शादी को यादगार बनाने के लिए बॉलीवुड सितारे भी इस शादी में परफॉर्म कर रहे हैं। सम रोड स्थित होटल सूर्यगढ़ में सोमवार रात संगीत के कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों के साथ मेहमान जमकर थिरके। रातभर मेहमानों ने बॉलीवुड सितारों के साथ संगीत का आनंद लिया।
रियल एस्टेट कारोबारी के घर में है शादी
जैसलमेर के लक्की टूर के एमडी कुलजीत सिंह ने बताया कि DLF ग्रुप नामक रियल एस्टेट कारोबारी के घर में शादी है। सोमवार रात संगीत का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में कई बॉलीवुड सितारों ने एंटरटेन किया। जिसमें नोरा फतेही, विशाल-शेखर-विशाल मिश्रा, सुनील ग्रोवर, हर्षदीप कौर आदि शामिल रहे। संगीत के लिए होटल में ही स्टेज बनाया गया था और शानदार लाइटिंग के साथ जबरदस्त साउंड सिस्टम लगाया गया था। इस कार्यक्रम में देर रात तक लोगों ने जमकर आनंद लिया।
शादी के लिए 350 लग्जरी गाड़ियां बुक
9 से 11 दिसंबर तक आयोजित हो रहे इस शादी समारोह में सोमवार को संगीत का कार्यक्रम था। मंगलवार को फेरे की रस्म अदा की जाएगी। लक्की टूर के एमडी कुलजीत सिंह ने बताया कि इस शादी के लिए करीब 350 लग्जरी गाड़ियां बुक की गई है। जिनमें मर्सडीज, BMW के साथ साथ अन्य गाड़ियां शामिल है। इस शादी के लिए करीब 800 मेहमान शिरकत कर रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में जैसलमेर की बड़ी होटलों समेत 18 छोटी होटलों को भी बुक किया गया है। शादी में 4 चांद लगाने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पहुंचे। मंगलवार, 10 दिसंबर को फेरों की रस्म अदा की जाएगी।