बांदीकुई। बांदीकुई नगरपालिका बोर्ड बैठक आयोजित करने और अन्य विकास कार्यों की समस्या के समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को नगरपालिका वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा और अन्य पार्षदों ने ईओ नमन शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पार्षदों ने बताया कि नगरपालिका बोर्ड की बैठक हुए कई महीने हो चुके हैं, जिसके कारण शहर में आवश्यक विकास कार्यों का ठप होना एक गंभीर समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि शहर में बंदरों का आतंक, आवारा पशुओं का खतरा, सड़कें और जलभराव की समस्या नागरिकों के लिए परेशानियों का कारण बनी हुई हैं। इन समस्याओं के समाधान के लिए नगरपालिका बोर्ड की बैठक जल्दी से जल्दी आयोजित की जानी चाहिए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि ईओ से गत छह माह के योजनाओं का आय-व्यय विवरण और कुछ प्रमुख पार्कों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए। गांधी पार्क, कुटी अंबेडकर पार्क, और वार्ड नंबर 30 सब्जी मंडी पार्क के टेंडर प्रक्रिया का विवरण और सीसीटीवी कैमरों का वर्तमान स्टेटस (बंद या चालू) के बारे में जानकारी भी चाहिए। साथ ही शहर की रोड लाइटों की स्थिति का ब्यौरा भी मांगा गया है।
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन राजेश शर्मा, पार्षद गजानंद मधुकर, रामेश्वर ठेकेदार, नीरज रावत, नवल सामरिया, रामकिशन बैरवा और अन्य उपस्थित रहे।