भरतपुर। कुम्हेर पंचायत समिति का भवन और बीडीओ की कार का मंगलवार को फिर से कुर्की वारंट जारी हो गया। कोर्ट ने सोमवार को इनके कुर्की वारंट दोबारा निकालने के आदेश दिए थे। जिनकी पालना की जिम्मेदारी कुम्हेर नाजिर को दी है। उल्लेखनीय है कि एक शिक्षक के वेतन भत्तों की वसूली लिए यह कार्रवाई की जा रही है।
सीनियर सिविल जज संख्या एक अंशुमान सिंह ने कुम्हेर पंचायत समिति भवन और कार की कुर्की का वारंट जारी किया। अधिवक्ता भरत लाल शर्मा के अनुसार पालना के लिए वारंटों को कुम्हेर न्यायालय भेजा गया है। इससे पहले सुनवाई में 20 नवंबर को भी इनका वारंट जारी हुआ था। जिसकी पालना की जिम्मेदारी सेल अमीन भरतपुर को दी गई थी। क्षेत्राधिकार नहीं होने के कारण कुम्हेर में कार्रवाई नहीं हो सकी। पिछले वारंट में इनके साथ जिला परिषद भवन, सीईओ और जिला कलेक्टर की कार भी थी। इसमें से जिला परिषद का भवन कुर्क कर लिया गया।
सीईओ का वाहन नहीं मिला था। जिला कलेक्टर की कार का नंबर गलत लिखा था। सेल अमीन ने न्यायालय को वारंट लौटाया। इस बार न्यायालय ने इस हिदायत के साथ दोनों की कार कुर्की के वारंट जारी नहीं किया कि सात दिन में भुगतान किया जाए।