मांडल सोनिया सागर
अजमेर विद्युत वितरण निगम कार्यालय मांडल पर कार्यरत विद्युत वितरण कर्मचारियों द्वारा बुधवार को राजस्थान सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए काली पट्टी बांध कर संतोकपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित विद्युत वितरण विभाग के मुख्य कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया, विद्युत वितरण विभाग के कर्मचारी विजय कुमार सुवालका ने बताया कि राजस्थान प्रदेश सरकार द्वारा बिजली विभाग को ठेका पद्धति के तहत इसका निजीकरण करने का विचार कर रही हैं जिसके विरोध में प्रदेश भर के राज्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा राजस्थान विद्युत वितरण विभाग बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान में प्रदेश विद्युत वितरण कर्मचारी संगठन के दिशा निर्देशानुसार आज काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया गया वही ओ पी सी लागू करने की मांग को लेकर सभी कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर धन्ना लाल , नन्द किशोर कोली , भेरू लाल बेरवा, गोपाल लाल धोबी , कैलाश मेघवंशी, शिव लाल जीनगर, युवराज प्कोसर आदि मौजूद थे।