टोंक। जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र में बुधवार को इंजन स्टार्ट करते समय व्हील खुलकर सिर में लगने से 1 किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव का सआदत अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार मेहंदवास थाना क्षेत्र की हमीरपुर पंचायत के राजस्व गांव नारायणपुरा निवासी रामदयाल जाट (65) पुत्र कल्याण जाट बुधवार सुबह 8 बजे अपने खेत पर फसल को पानी पिलाने गया था। जहां इंजन चलाते समय इंजन का पहिया व्हील खुल कर रामदयाल जाट के सिर में लगा। इससे रामदयाल जाट के सिर में गंभीर चोट लग गई। इससे उसका सिर फट गया। इंजन का व्हील टूटकर सिर से टकराने की आवाज आने के बाद कुछ दूरी पर खड़े परिजन दौड़ कर आए तो वह लहूलुहान पड़ा मिला। बाद में उसे सआदत अस्पताल लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों केो सुपुर्द कर दिया। हमीरपुर सरपंच गीता देवी जाट ने कृषि विभाग से परिवार को आर्थिक सहायता दिलवाने की प्रशासन से मांग की है।