सिरोही। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के सिरोही रोड बस स्टैंड पर एक बेकाबू रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे सिरोही रोड बस स्टैंड पर जालौर डिपो की जालौर से वाया सिरोही होते हुए अहमदाबाद जाने वाली रोडवेज बस अचानक बेकाबू होकर दीवार से टकराकर महिला नर्स सीमा मीणा से टकरा गई। हादसे में नर्स गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस का दल मौके पर पहुंचा तथा रोडवेज बस ड्राइवर से घटना की जानकारी ली। पुलिस इस मामले में गंभीर घायल नर्स अथवा उसके परिजनों की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ड्राइवर को बाहर निकालने का प्रयास
सड़क हादसे में गंभीर घायल नर्स को देखते ही वहां मौजूद लोगों में भयंकर आक्रोश फैल गया। भीड़ ने रोडवेज बस ड्राइवर को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर बाहर नहीं आया। उसने दरवाजा और खिड़की को बंद कर दिया। पुलिस के आने तक अपनी सीट पर ही बैठा रहा, बाद में पुलिस के आने पर भीड़ का गुस्सा शांत हुआ और ड्राइवर से पुलिस ने पूछताछ शुरू की।