रायला
चमनीया भैरूनाथ मंदिर परिसर में जानवर की गर्दन काटी मिलने का मामला
रायला गढ़ के चौक के अंदर स्थित चमनीया भेरुनाथ मंदिर पशु चिकित्सक ने किया जानवर के अवशेषों का पोस्टमार्टम
विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर रायला रहा शांतिपूर्ण बंद विहिप और ग्रामीणों द्वारा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
मंदिर के पास दो और सूअरों के अवशेष पड़े मिले ग्रामीणों ने क्षेत्र से जानवर के अवशेषों को हटवाने की उठाई मांग
रायला गढ़ में स्थित चिमनियां भेरुनाथ जी के मंदिर में रविवार सवेरे मंदिर परिसर के अंदर दर्शन करने गए श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर के अंदर सूअर की कटी गर्दन देखी तो श्रद्धालु भयभीत हो गए । और इधर-उधर सूचना करी सूचना मिलने पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुंचे रायला पुलिस को सूचना दी रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे इधर हिंदू संगठनों में ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है । विश्व हिंदू परिषद में ग्रामीण व हिंदू संगठनों द्वारा रायला बंद करने का आहान किया गया। थाना अधिकारी बच्छराज चौधरी ने ग्रामीणों को शांति बनाए रखने व जल्द जांच करने का आश्वासन दिया। ग्राम वासी इकट्ठे होकर उप तहसील कार्यालय में एसडीम श्रीकांत व्यास को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि निर्दोष के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। शांतिपूर्ण 3:30 बजे तक रायला के पूरे बाजार बंद रहे ज्ञापन देने के बाद छूकर दुकान खुली। रायला पशु चिकित्सालय के अधिकारी को सूअर का पोस्टमार्टम करा गया। बनेड़ा विकास अधिकारी तुरंत प्रभाव से भेरुजी के स्थान के आसपास बड़ी गंदगी को जेसीबी मंगवा कर तुरंत प्रभाव से सफाई कराया जाए ग्राम पंचायत सचिव कई सालों से रायला पुलिस चौकी बंद पड़ी हुई है उसे चालू करने की भी मांग की गई जिससे कि आए दिन कस्बे में चोरी की घटना होतीहै ऐसी घटना से बचा जा सके। बनेड़ा एसडीएम पुलिस अधीक्षक शाहपुरा को रायला चौकी पर तीन-चार जवान लगाकर गांव में होने वाले असामाजिक तत्वों निगरानी कर सके गांव में होने वाली घटना पर अंकुश लगे।
मौके पर बनेड़ा एसडीएम श्रीकांत व्यास शाहपुरा डिप्टी ओम प्रकाश बिश्नोई ,
रायला थाना अधिकारी बच्छराज चौधरी,नायब तहसीलदार संतोष कुमार गिरधवर पटवारी में पुलिस जाब्ता तैनात था
Author: Namaste Rajasthan PANKAJ GARG
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान अगर आपके साथ किसी सरकारी विभाग मे दुर्व्यवहार किया जाता या आपका कार्य करने मे उदासिनता दिखाई जाती है या बार बार चक्कर कटाए जाते है और हैरान व परेशान किया जाता है तो समस्त दस्तावेजो के साथ हमारे कार्यालय से सम्पर्क करे जिससे आपकी समस्या का समाधान कर सके