Explore

Search

January 17, 2025 8:22 pm


लेटेस्ट न्यूज़

निशानेबाजी में नेशनल खेलेंगे चूरू के 28 खिलाड़ी : 13 दिसम्बर से भोपाल व दिल्ली में शुरू होगी नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। 13 दिसम्बर से भोपाल व दिल्ली में शुरू होने वाली राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप में चूरू के 28 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला स्टेडियम में संचालित चिंकारा शूटिंग रेंज के संचालक निशानेबाजी प्रशिक्षक करणवीर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों गोवा,त्रिवेंद्रम, भोपाल व दिल्ली में हुए प्री-नेशनल टूर्नामेंट में रेंज के 28 खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। बिसाऊ में संचालित रेंज के भी पांच खिलाड़ी नेशनल के लिए क्वालीफाई हुए हैं।

उन्होंने बताया कि राइफल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता भोपाल एमपी शूटिंग तथा पिस्टल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग में 13 दिसम्बर से शुरू होगी। दोनों रेंज से अब तक 280 बच्चे नेशनल पास आउट हो चुके हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए भी कई बच्चों का चयन हो चुका है।

प्रशिक्षक ने बताया कि वर्ष 2018 से 2024 तक करीब 280 खिलाड़ी नेशनल पास आउट हो चुके है। जिनमें करीब 19 खिलाड़ी चिकित्सा, शिक्षा व डिफेंस में नौकरी लग चुके है। उन्होंने बताया कि राइफल व पिस्टल की नेशनल प्रतियोगिता 13 दिसम्बर से सात जनवरी तक आयोजित होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर