टोंक। पुरानी टोंक थाना क्षेत्र के छावनी में एक रेडीमेड गार्मेंट्स की रेड़ी लगाने (ठेले या अन्य साधन पर अस्थाई दुकान लगाने वाले) वाले दुकानदार ने बुधवार को सुसाइड कर लिया। दुकानदार अज्ञात कारणों के चलते कमरे में रस्सी का गले में फंदा लगाकर छत के कड़े से झूल गया। इसका पता पड़ोसी युवक को मृतक के घर आने पर उसे फंदे पर लटका देख कर चला।
बाद में उसने अन्य लोगों और उसके परिजनों को बुलाया।
उधर इस घटना के समय मृतक की मां बाहर गई हुई थी । तीनों बच्चे और उसकी पत्नी स्कूल गई हुई थी। उसकी पत्नी स्कूल में सहायिका का काम करती है ।
पुरानी टोंक थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि अस्तल रोड़ महावर नगर छावनी निवासी राजेन्द्र (40) पुत्र कजोड़मल महावर रेडिमेड गार्मेंट्स की रेडी लगाते था। आज सुबह करीब साढ़े नो बजे लोगों से सूचना मिली कि उसमें कड़े से झूलकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोग उसे जिंदा समझकर अस्पताल ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। थानाप्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि सबसे पहले मृतक के दीपक नामक रिश्तेदार ने उसे कड़े से लटका देखा था। वह मृतक के घर पर परिवारिक कार्य से मिलने गया था। फिर उसने अन्य परिजनों , लोगों को इसकी सूचना दी।
मृतक के तीन लड़के , लड़कियां है। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की मीनाक्षी है। फिर उससे छोटे बाबू, वंक्षु बेटे, बेटियां है। मृतक के पिता का निधन पहले ही हो चुका है।