Explore

Search

December 19, 2024 1:13 am


लेटेस्ट न्यूज़

बस की टक्कर से 2 भाइयों समेत 3 की मौत : घर से 10KM दूर हादसा; अहमदाबाद के लिए पकड़नी थी गाड़ी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा।  जिले के खमेरा थाना इलाके में बुधवार देर रात सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। ​जिनमें 2 सगे भाई थे। तीसरा युवक इनका दोस्त था। इनमें छोटा भाई अपने बड़े भाई और दोस्त को बाइक पर छोड़ने के लिए जा रहा था। रात करीब 11 बजे घर से करीब 10 किमी दूर एक प्राइवेट बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।

दरअसल खमेरा थाना इलाके के सुवाला नरू गांव निवासी 3 युवक कन्हैयालाल (23) पुत्र केसरिया, उसका छोटा भाई भैरूलाल (21) और इनका दोस्त सेनिया (31) पुत्र शंभू तीनों बाइक पर जा रहे थे। गांव से 10 किमी दूर नरवाली मोड़ पर इनकी बाइक को निजी ट्रैवल्स की बस ने टक्कर मार दी।

बांसवाड़ा में डॉक्टर ने मृत घोषित किया

हादसे के बाद वहां से गुजरे कुछ राहगीरों ने तत्काल खमेरा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की जानकारी जुटाई। घायलों को एम्बुलेंस से घाटोल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से ​तीनों को बांसवाड़ा रेफर किया गया। जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

बड़ा भाई चला रहा था बाइक

​​​​​​​भैरूलाल अपने भाई कन्हैयालाल और दोस्त सेनिया को बाइक से छोड़ने जा रहा जा था। ये दोनों खमेरा बस स्टैंड से अहमदाबाद की बस पकड़ने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही यह हादसा हो गया। परिजनों ने बताया कि भैरूलाल और सेनिया अहमदाबाद में मजदूरी करते थे। दोनों को खमेरा बस स्टैंड पर छोड़ने के लिए कन्हैयालाल गया था। इस दौरान बाइक भैरूलाल चला रहा था। सामने से बस ने टक्कर मार दी।

अविवाहित थे दोनों भाई

कन्हैयालाल और भैरूलाल दोनों अविवाहित थे। इनके पिता केसरिया की करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी। अब घर में अकेली मां रह गई है। वहीं सेनिया के 2 छोटे बच्चे हैं और परिवार में पत्नी व मां भी है। ​​​​​​​

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर