Explore

Search

October 16, 2025 8:04 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार : पुरानी रंजिश के चलते युवक पर गोलीबारी की थी, पुलिस ने कुछ घंटों में ही दबोचा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बीकानेर। जिले के कोटगेट थाना क्षेत्र में कार में सवार युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन दो युवकों के अलावा भी तीन-चार आरोपियों की गिरफ्तारी अभी शेष है। पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को डिटेन करके पूछताछ की थी, जिसमें दो की गिरफ्तारी देर रात हुई। गिरफ्तारी में शहर के अधिकांश थानों की पुलिस ने जुट कर काम किया।

कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया- धोबी तलाई निवासी अनस पठान उम्र 19 साल और उसके परिवार की किशोर सिंह, चेतन सिंह उर्फ चिन्टु, सवाई सिंह उर्फ बाबुसिंह, सिकन्दर, नितिन गौड़ से पुरानी रंजिश चल रही है। आरोप है कि इन लोगों ने आपराधिक गिरोह बना रखा है। अनस के दादा पर पंद्रह जुलाई 2017 को जानलेवा हमला किया था। इन्हीं लोगों ने एक महीने पहले मारने का षड्यन्त्र बना लिया था। दस दिसम्बर को की दोपहर करीब चार बजे प्रार्थी और सोहेल अपने दोस्त की स्वीफ्ट गाड़ी मे बैठे थे। तभी चेतन उर्फ चिन्टु व तीन अन्य स्वीफ्ट गाडी को एक कैफे के सामने रोका। शर्मा कॉलोनी के पास स्थित इस कैफे पर मोटरसाईकिल पर दो युवक आए और फायरिंग करने लगे। ये युवक मुशरफ व बाबुसिंह उर्फ सवाई सिंह थे। सवाई सिंह उर्फ बाबुसिंह ने अनस व उसके साथी के ऊपर अन्धाधुन्ध फायर करना शुरु कर दिया। जिससे सोहिल के छाती पर गोली लग गई।

अंधाधुंध फायरिंग के इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने टीम बनाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी। कुछ ही देर में पांच-छह युवकों को दबोच लिया। सवाई सिंह उर्फ बाबूसिह पुत्र विजयसिह उम्र 26 साल निवासी भवानी होटल के पीछे धोबी तलाई व मुशरफ समेजा पुत्र मोहम्मद युनस समेजा उम्र 29 साल निवासी रानी बाजार को गिरफ्तार किया। इन दोनों से हथियार देने वाले का पता लगाया जा रहा है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर