जालोर। महिला की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अश्लील फोटो व चैट वायरल करने वाले आरोपी बाकरा रोड निवासी महेन्द्र माली को जालोर के साइबर थाना की पुलिस कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
जालोर साइबर थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि महिला पीड़िता ने 2 जून 2023 को एक पीड़िता ने साइबर थाने में मामला दर्ज बताया कि किसी ने उसके नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई है। वह उसके नाम से अश्लील फोटो व मैसेज भेज रहा है। जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस ने तकनीक सहयोग से जानकारी जुटाकर आरोपी की पहचान की और मंगलवार को बाकरा रोड निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र सवाराम माली को दस्तयाब किया है। जिसके बाद पूछताछ व जांच में उसके मोबाइल से पीड़िता के नाम की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाए जाने और अश्लील मैसेज व फोटो आदि भेजे जाना प्रमाणित होने पर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्यवाही टीम में साइबर पुलिस थानाधिकारी बाबूलाल, हेड कॉन्स्टेबल मोहनलाल, भंवरलाल, कॉन्स्टेबल ललित चौधरी, अशोक कुमार, चम्पालाल व शैतान मीणा रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan