Explore

Search

September 1, 2025 3:30 am


लेटेस्ट न्यूज़

ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 बदमाश गिरफ्तार : करोड़ों के लेनदेन संबंधी 3 रजिस्टर, 5 लेपटॉप, 12 मोबाइल-एटीएम बरामद, गोवर्धन विलास पुलिस ने पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। गोवर्धन विलांस थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह के 7 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे करोड़ों रुपए के लेनदेन का हिसाब लिखे 3 रजिस्टर बरामद किए हैं। साथ ही 5 लेपटॉप, 12 मोबाइल, 6 एटीएम और 6 बैंक डायरियां सहित डेबिट कार्ड बरामद किए हैं।

थानाधिकारी भवानीसिंह राजावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में कुछ युवक ऑनलाइन सट्टा खिलवाने का काम करते हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। वहां मौजूद युवक लेपटॉप व मोबाइल पर काम करते नजर आए। पुलिस को देखकर सकपकाकर खड़े हो गए।

उनसे काम के बारे में पूछा तो उन्होंने एक वेबसाइट पर जूआ-सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। ये लोग ग्राहकों को वेबसाइट से जोड़कर उनको राशि के बदले प्वाइंट्स देकर सट्टा खिलाते थे। आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट में मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच जारी है।

इन 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह चुंडावत पिता भंवर सिंह निवासी लसानी राजसमंद, शक्तिसिंह हाड़ा पिता गुलाब सिंह निवासी केवड़ों का लोहरिया चित्तौड़गढ़, महेन्द्रसिंह चन्द्रावत पिता मानसिंह निवासी जसवंतपुरा नीमच, कृष्णपाल सिंह पिता दयाशंकर निवासी गौर बाजार देवरिया यूपी, राहुल चारण पिता सुखदेव सिंह निवासी धनायका राजसमंद, विशाल कीर पिता हजारीलाल निवासी हापाखेड़ी चित्तौड़गढ़ और प्रकाश बुनकर पिता सोहन बुनकर निवासी आमेट राजसमंद को गिरफ्तार किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर