धौलपुर। जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने अवैध पत्थर खनन को लेकर कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहे आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गए। उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सरमथुरा थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अवैध खनन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत एएसआई दीनदयाल और हेड कॉन्स्टेबल कपिल शर्मा के नेतृत्व में दो टीम गठित की गई। पुलिस की दोनों टीमों ने बसंतपुर रोड और बढ़ तेरही पर नाकाबंदी करते हुए अवैध पत्थर से भरे हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। जिनमें भारी मात्रा में अवैध पत्थर भरा हुआ था।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ही जगह से पुलिस की नाकाबंदी को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली ला रहे आरोपी पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को मौके पर छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गए। अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई के बाद खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से फरार हुए आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।