Explore

Search

July 7, 2025 5:10 am


एसडीएम की एसयूवी को थार ने टक्कर मारी : राजस्थान से खुद की शादी का कार्ड देने भाई के साथ मुरैना आए थे; दोनों को चोट आई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

मुरैना। जिले में राजस्थान के करौली के एसडीएम की एसयूवी को थार ने पीछे से टक्कर मार दी। एसडीएम की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी में बैठे एसडीएम बाबूलाल जाटव और उनके भाई देवेंद्र जाटव को मामूली चोट आई है। घटना बुधवार रात की है। इसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है। इस मामले में देवेंद्र जाटव ने मामला दर्ज कराया है। दरअसल, राजस्थान के करौली के सपोटरा में पदस्थ एसडीएम बाबूलाल जाटव की 16 जनवरी को शादी होनी है। इसी सिलसिले में वे और​​​​​ उनके भाई देवेंद्र जाटव कार्ड बांटने मुरैना आए थे। बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे उनकी कार मुरैना के एमएस रोड पर थी। उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही थार (एमपी-06 जेडडी577900) ने एसडीएम की कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद थार का ड्राइवर मौके से भाग निकला।

थार ने एक और गाड़ी को भी मारी थी टक्कर

इस घटना के बाद एसडीएम के भाई देवेंद्र जाटव रात में ही कोतवाली थाने पहुंचे। उन्होंने एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज कराई। थार ने एक और गाड़ी को भी टक्कर मारी है। हालांकि इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

गाड़ी जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया

पुलिस ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों में लगे CCTV कैमरे खंगाले। कैमरे खंगालने पर घटना का फुटेज सामने आ गया है। इसके आधार पर थार के नंबर की पहचान की गई। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि थार को जब्त कर लिया है। साथ ही ड्राइवर गौरव परमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर