जयपुर। जिले में 13 साल की बच्ची के किडनैप का मामला सामने आया है। बहला-फुसलाकर परिचित लड़का उसका उठा ले गया। CCTV फुटेज में बच्ची को अपने साथ ले जाते उसकी करतूत कैद हो गई। शिवदासपुरा थाने में नाबालिग पीड़िता के चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसआई जगदीश प्रसाद कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि तूंगा निवासी चाचा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिवदासपुरा में उनकी 13 साल की भतीजी परिवार के साथ रहती है। आरोपी के परिचित होने के कारण वह जानती है और उससे बातचीत होती रहती थी। 6 दिसम्बर को अचानक रहस्यमयी तरीके से नाबालिग भतीजी लापता हो गई। रिश्तेदार-परिजनों के यहां परिजन अपने स्तर पर नाबालिग बेटी की तलाश करते रहे।
11 दिसम्बर को घर से कुछ दूरी पर स्थित ई-मित्र पर लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में नाबालिग भतीजी को परिचित लड़का अपने साथ ले जाते दिखाई दिया। बहला-फुसलाकर नाबालिग बेटी का परिचित के किडनैप करने का पता चला। शिवदासपुरा थाने में नाबालिग पीड़िता के चाचा ने आरोपी परिचित के खिलाफ किडनैपिंग का मामला दर्ज करवाया।