कोटा। जिले के इटावा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनमें पिता पुत्र भी शामिल है। 9 दिसंबर की शाम को आरोपियों ने गंडासे से हमला कर सोनू भील (27) को मौत के घाट उतार दिया था। इटावा थाना सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि हत्या के आरोप में बाबूलाल (45) उसके बेटे दिनेश (21) व कुलदीप (30) को गिरफ्तार किया है।
ये था मामला
इस मामले में मृतक के पिता ब्रज मोहन (60) निवासी किशनपुरा ने शिकायत दी थी। पुश्तेनी जमीन के अलावा उसके पास 9 बीघा जमीन अलग है। कुल 9 बीघा जमीन पर मेरा कब्जा चला आ रहा था।पिछले एक साल छोटा भाई बाबूलाल जमीन हथियाने की कोशिश में लगा है। पिछले कुछ दिनों से बाबूलाल जमीन हकाई में लगा था। उसने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद 6 दिसंबर को ग्रामीण एसपी को परिवाद देकर आया। 9 दिसंबर की शाम को बाबूलाल ट्रैक्टर लेकर जमीन हांकने चला गया। पता लगने पर बेटे बहु के साथ खेत पर पहुंचा। वहां जाते ही झगड़ा शुरू हो गया बाबूलाल व उसके साथ के लोगों ने मेरे, बेटे सोनू व बहु पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गंडासे से वार किए। जिसमें मेरे व सोनू के सिर पर चोट लगी। आरोपियों ने बेटे सोनू के सिर पर खूब वार किए। उसे मरा समझकर फरार हो गए। रिश्तेदार व परिचितो की मदद से बेटे को इटावा हॉस्पिटल लाया। जहां से उसे कोटा रेफर किया। 10 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। सोनू इकलौता बेटा था।