Explore

Search

January 19, 2025 1:04 am


लेटेस्ट न्यूज़

भतीजे की हत्या के आरोप में चाचा समेत 3 गिरफ्तार : जमीन विवाद में सगे भाइयों में हुआ था खूनी संघर्ष, गंडासे से वार कर युवक को मौत के घाट उतारा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। जिले के इटावा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिनमें पिता पुत्र भी शामिल है। 9 दिसंबर की शाम को आरोपियों ने गंडासे से हमला कर सोनू भील (27) को मौत के घाट उतार दिया था। इटावा थाना सीआई संदीप विश्नोई ने बताया कि हत्या के आरोप में बाबूलाल (45) उसके बेटे दिनेश (21) व कुलदीप (30) को गिरफ्तार किया है।

ये था मामला

इस मामले में मृतक के पिता ब्रज मोहन (60) निवासी किशनपुरा ने शिकायत दी थी। पुश्तेनी जमीन के अलावा उसके पास 9 बीघा जमीन अलग है। कुल 9 बीघा जमीन पर मेरा कब्जा चला आ रहा था।पिछले एक साल छोटा भाई बाबूलाल जमीन हथियाने की कोशिश में लगा है। पिछले कुछ दिनों से बाबूलाल जमीन हकाई में लगा था। उसने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद 6 दिसंबर को ग्रामीण एसपी को परिवाद देकर आया। 9 दिसंबर की शाम को बाबूलाल ट्रैक्टर लेकर जमीन हांकने चला गया। पता लगने पर बेटे बहु के साथ खेत पर पहुंचा। वहां जाते ही झगड़ा शुरू हो गया बाबूलाल व उसके साथ के लोगों ने मेरे, बेटे सोनू व बहु पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गंडासे से वार किए। जिसमें मेरे व सोनू के सिर पर चोट लगी। आरोपियों ने बेटे सोनू के सिर पर खूब वार किए। उसे मरा समझकर फरार हो गए। रिश्तेदार व परिचितो की मदद से बेटे को इटावा हॉस्पिटल लाया। जहां से उसे कोटा रेफर किया। 10 दिसंबर को उसकी मौत हो गई। सोनू इकलौता बेटा था।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर