पाली। जिले में इन दिनों बाइक चोर सक्रिय है। हर महीने 30- 40 बाइक चोरी हो रही हैं। चोरों को पकड़ना अब पुलिस के लिए भी चैलेंज बन चुका है।
ताजा मामला पाली शहर के कोतवाली थाने का है। यहां शहरी क्षेत्र में स्थित जूना हवाला के पास 3 दिसम्बर को सुरेंद्र पुत्र घनश्याम सैन की चोरी हो गई। घटना को लेकर उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
वहीं पाली के इंद्रा कॉलोनी विस्तार में रहने वाले खुशवीर पुत्र शंकरलाल गहलोत ने औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 3 दिसम्बर को कृष्णा नगर पुलिस लाइन के पास फॉर्म हाऊस में रखी उसकी बाइक चोरी हो गई।
रोहट थाने में भी निम्बली ब्राह्मण निवासी चेनाराम पुत्र मंगलाराम बावरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 दिसम्बर की रात को उसके घर के बाहर रखी उसकी बाइक अज्ञात चोर चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्जकर चोरों की तलाश शुरू की है।