Explore

Search

February 5, 2025 5:24 pm


लेटेस्ट न्यूज़

सूदखोरों से परेशान होकर टॉवर चढ़ा युवक : पेट्रोल से आत्मदाह की धमकी दी, 1 घंटे तक चला ड्रामा- बोला 4 लाख के 50 लाख रूपए दे चुका हूं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। सुदखोरो से परेशान होकर एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर चढ़ गया और पेट्रोल बोतल साथ लेकर सुसाइड करने की धमकी दे डाली। उसे टावर पर चढ़ा देख लोगों की भीड़ जुट गई। करीब घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ पवन चौबे व किसान नेता राजेंद्र फौजी ने युवक से समझाइश की और न्याय दिलाने का आश्वासन तब जाकर वह टावर से उतरा। मामला झुंझुनूं शहर के गोलाई मोड का शनिवार दोपहर 1 बजे का है।

शहर के वार्ड नं. 22 निवासी पीड़ित रोहिताश कुमार ने बताया कि उनका 40 साल से जमीन का विवाद चल रहा था। झुंझुनूं निवासी राजीव मांजू गिरधार मांजू, राकेश मांजू से 8 साल पहले चार लाख रुपए लिए थे। बदले में उन्होंने खाली चेक लिए थे। अब तक 50 लाख रुपए से ज्यादा पैसे दे चुका हूं, फिर भी वह खाली चेक नहीं लौटा रहे है। मनमर्जी से चेक में राशि भरकर बैंक में लगा रहे है। मुझे टॉर्चर कर रखा है। कर्ज उतारते उतारते तंग आ चुका हूं। उन्हांने कहा कि अगर तीन दिन में न्याय नहीं मिला तो वह जहर खाकर जान दे देगा। बॉडी भी सुदखोरां को दी जाए।

एसएचओ पवन चौबे ने बताया कि रोहिताश कुमार के खिलाफ एक महिला ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। उसकी तफ्तीश के लिए उसको कोतवाली बुलाया था। वो टावर पर चढ गया। मौके पर जाकर समझाइश कर नीचे उतारा। पुछ रहे है क्या परेशानी है, बाकी मामला यही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर