हमीरगढ़ के ग्राम पंचायत बिलिया कलां में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया जिस में विक्रम दादीच के सानिध्य में शिवर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिस में ग्राम पंचायत बिलिया के सरपंच घनश्याम बारेठ ने ओर युवा टीम किशन गाडरी देवेन्द्र वैष्णव भूरालाल शुंभ लाल गाडरी भोलेश्वर अनिल डांगी शिवर को सफल बनाने में सम्पूर्ण प्रयास किया और युवा टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिस में रक्तदान करता रहे युवा कालू लाल सेन राधेश्याम वैष्णव किशन गुर्जर गणेश प्रभु सिंह ज्ञान सिंह कालू सिंह कन्हैया लाल आदि युवाओं ने भाग लिया और रक्तदान शिवर को सफल बनाया और नर्सिंग टिम ने अपना कार्य बहुत जिम्मेदारी से किया जिस का विक्रम दादीच और सरपंच घनश्याम बारेठ ने टिम का आभार जताया
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan