Explore

Search

November 16, 2025 5:44 am


लेटेस्ट न्यूज़

श्री दिगंबर की शीतल जलधारा तपस्या शुरू : अलसुबह 5 बजे 61 घड़ों से मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालु कर रहे अभिषेक

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। जिले के श्री औघड़नाथ महादेव मंदिर नाग पहाड़ के श्री दिगंबर नागराज पूरी महाराज कड़ाके की ठंड में अलसुबह शीतल जलधारा तपस्या कर रहे हैं। इसके तहत प्रतिदिन 51 से अधिक कलश जल धारा के साथ कल सुबह तपस्या की जा रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी तपस्या स्थल पर पहुंचकर शामिल हो रहे हैं।

श्री दिगंबर नागराज पूरी इससे पूर्व गर्मियों के मौसम में 45 दिन की पंच धुनी तपस्या भी अलग-अलग जगह पर कर चुके हैं। पप्पू सिंह भांडू ने बताया 14 दिसंबर से 24 दिसंबर तक यह तपस्या चलेगी इस दौरान हर रोज कड़कड़ाती सर्दी में 61 ठंडे पानी के घड़े से जलधारा तपस्या करेंगे। 45 दिनों तक चलने वाले तपस्या की पूर्णाहुति 108 ठंडे पानी के भरे घड़े से पूर्ण होगी।

श्री दिगंबर की तपस्या सुबह 5 बजे शुरू होती है। इसको लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। आसपास के गांव से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बता दे की से पूर्व श्री दिगंबर जोधपुर से द्वारिका, जोधपुर से उत्तराखंड, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, जोधपुर से जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम तक पैदल यात्रा भी कर चुके हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर