Explore

Search

January 13, 2025 8:09 am


लेटेस्ट न्यूज़

महावीर गोवर्धन गौशाला में भागवत कथा : 22 दिसंबर तक होगा आयोजन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले के बारावरदा स्थित महावीर गोवर्धन गौशाला में आज से भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। कथा के पहले दिन कस्बे से गौशाला तक एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। यात्रा में विशेष रूप से महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर नाचते-गाते हुए धार्मिक जोश के साथ हिस्सा लिया। कलश यात्रा के बाद गौशाला में धार्मिक अनुष्ठान के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन साध्वी ऋतु पांडे द्वारा किया जा रहा है।

गौशाला के ट्रस्टी त्रिलोक मोदी ने बताया कि यह भागवत कथा 22 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन के मुख्य अतिथि, गिरीश भाई शाह (नेशनल एनिमल वेलफेयर फंड, भारत सरकार) और अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा के महंत सुरेशदास ने श्रद्धालुओं को धर्म और जीव दया के महत्व पर उपदेश दिया।

कथा के दौरान 17 दिसंबर की रात को कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि जानी बैरागी, हास्य कवि अशोक चारण अपनी काव्य रचनाएं प्रस्तुत करेंगे, और राजस्थानी भजन गायक भगवत सुथार अपने भजनों से समां बांधेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मालासेरी डूंगरी आसींद के महंत पुजारी हेमराज पोसवाल अपनी दिव्य वाणी से उपस्थित जन समूह को संबोधित करेंगे।

इसके अतिरिक्त, 18 दिसंबर को प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौतम दक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे, और जैन समाज का नरेंद्र वाणी कार्यक्रम होगा। 19 दिसंबर को हैदराबाद के विधायक टी राजा सिंह मुख्य अतिथि होंगे, वहीं 20 दिसंबर को विधायक चंद्रभान आक्या पहुंचेंगे। 21 दिसंबर को पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना का संबोधन होगा और रात को ‘एक शाम बाबा खाटू श्याम के नाम’ कार्यक्रम आयोजित होगा। 22 दिसंबर को कथा समापन के साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर