जोधपुर। झालावाड़ में ब्रेनडेड हुए युवक की किडनी और लीवर जोधपुर एम्स में एडमिट 33 वर्षीय व्यक्ति को लगाई गई डॉक्टरों की टीम ने देर रात 2 बजे तक ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को पूरा किया। जिस युवक के ऑर्गन लगाए गए हैं वो बीकानेर जिले के नोखा क्षेत्र का किराना दुकान संचालक है। पिछले कुछ समय से किडनी और लीवर की परेशानी से जूझ रहे थे। परिजनों ने अहमदाबाद जयपुर में कई जगह पर दिखाया जहां डॉक्टरों ने डायलिसिस शुरू कर दी गई बाद में ठक्कर एम्स पहुंचे यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें ट्रांसप्लांट की सलाह दी। उनके मैच का डोनर मिलने पर यह ट्रांसप्लांट किया गया।
बता दें कि झालावाड़ निवासी युवक विष्णु (33) का झगड़ा हुआ था। जिससे उसके सिर में चोट लगी। उसे एसआरजी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। जहां सिर के ऑपरेशन के बाद भी 13 दिसंबर को उसका ब्रेन डेड हो गया था। इस पर परिजनों ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट के लिए स्वीकृति दी।
विष्णु के अंग जयपुर में दो मरीजों को लगाए गए। जिनमें हार्ट लंग और किडनी ट्रांसप्लांट जयपुर के SMS हॉस्पिटल में किया गया। इसके अलावा एक लीवर और एक किडनी जोधपुर में मल्टी ऑर्गन फैलियर के मरीज को लगाई गई। इसके लिए हेलीकॉप्टर से ऑर्गन लाए गए।
जोधपुर एम्स के खेल ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए अस्थाई हेलीपैड बनाया गया था। यहां से करीब 1 किलोमीटर की दूरी में स्थित ट्रांसप्लांट वाली जगह पर ऑर्गन ले गए। जहां पर एम्स के डॉक्टर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया पूरी की। फिलहाल युवक को डॉक्टरों की टीम ने निगरानी में रखा है।
बता दे कि इस साल जोधपुर एम्स में यह छठा ऑर्गन ट्रांसप्लांट है। इससे पूर्व भी यहां पर कई ऑर्गन ट्रांसप्लांट हो चुके हैं। हेलीकॉप्टर से ऑर्गन आने को लेकर एम्स जोधपुर की ओर से तैयारी की गई थी। इसमें लिवर ट्रांसप्लांट डॉक्टर वैभव वार्ष्णेय और उनकी टीम करेगी। जबकि किडनी ट्रांसप्लांट डॉक्टर एएस संधू और उनकी टीम करेगी।